पंजाबी मोड़ इलाके के गुरुद्वारा में भाजपा प्रत्याशी सुरेंद्र सिंह अहलूवालिया

इस मौके पर गुरुद्वारा कमेटी की तरफ से उनको फूलों का गुलदस्ता देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान उनके साथ भाजपा जिला प्रवक्ता दिनेश सोनी आनंद शर्मा सहित यहां के तमाम भाजपा नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे।

author-image
Kalyani Mandal
New Update
sa

टोनी आलम, एएनएम न्यूज़ : आसनसोल लोकसभा केंद्र से भाजपा प्रत्याशी सुरेंद्र सिंह अहलूवालिया आज रानीगंज के पंजाबी मोड़ इलाके में बने गुरुद्वारा पहुंचे। यहां उन्होंने मत्था टेका। इस मौके पर गुरुद्वारा कमेटी की तरफ से उनको फूलों का गुलदस्ता देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान उनके साथ भाजपा जिला प्रवक्ता दिनेश सोनी आनंद शर्मा सहित यहां के तमाम भाजपा नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे। इस मौके पर पत्रकारों से बात करते हुए सुरेंद्र सिंह अहलूवालिया ने कहा  पिछले उपचुनाव में यहां से टीएमसी को जीत हासिल हुई थी, लेकिन उपचुनाव में ज्यादातर मौकों पर सत्ता पक्ष को ही जीत हासिल होती है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार जो एक देश एक चुनाव की नीति अपना रही है वह काफी अच्छी नीति है। इससे पंचायत से लेकर लोकसभा तक एक ही बार में चुनाव होगा।  इससे काफी सुविधा होगी। वहीं उन्होंने कहा कि वह इतनी गर्मी में भी चुनाव प्रचार कर रहे हैं, लेकिन उनके जो प्रतिद्वंदी है टीएमसी के शत्रुघ्न सिन्हा वह अपनी शारीरिक अस्वस्थता के कारण निकल नहीं पा रहे हैं और जहां पर भी वह गए हैं आम जनता भी यही कह रही है कि उन्होंने अभी तक अपने प्रत्याशी को देखा नहीं है। वही आसनसोल लोकसभा क्षेत्र में पानी की परेशानी को लेकर उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी हर घर में पीने का पानी पहुंचाना चाहते हैं, लेकिन राज्य सरकार राजनीतिक कारणों से नरेंद्र मोदी के इस परियोजना को बंगाल में लागू नहीं कर रही है, जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।