एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: आसनसोल के पूर्व मेयर (Former Asansol Mayor) और भाजपा नेता जितेंद्र तिवारी (BJP leader Jitendra Tiwari) ने अवैध कोयला कारोबार (illegal coal business) के तीन सरगनाओं के नामों का खुलासा किया है। तिवारी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने ईडी के डायरेक्टर, कोल इंडिया मुख्यालय और सीबीआई (CBI) को टैग करते हुए लिखा है कि जनता की धारणा बन चुकी है कि यह तीन लोग शिल्पांचल में (Asansol) अवैध कोयला रैकेट (illegal coal racket) के किंगपिन है। जितेंद्र तिवारी के इस पोस्ट को लेकर शिल्पांचल (Illegal Coal Theft) में हड़कंप मचा हुआ है।
1 कांता शर्मा, कोयला सिंडिकेट का मुखिया
2 श्री पांडा, सीएमडी, ईसीएल
3 बापी दे, आउटसोर्सिंग कोयला कंपनी का मालिक