राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज: 12 घंटे के बांग्ला बंद के समर्थन में भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने बाराबनी के नुनी मोड़ को अवरोध कर दिया। नाकेबंदी का नेतृत्व बीजेपी नेता अरिजीत रॉय ने किया।/anm-hindi/media/post_attachments/dd79dbce-ad9.jpg)
जब पुलिस जाम हटाने पहुंची तो बीजेपी कार्यकर्ताओं और समर्थकों से पुलिस की झड़प हो गई। बाद में पुलिस ने अवरोध हटा दिया।