Damodar River: बालू खनन से पेयजल संकट और ब्रिज को खतरा!

प्रतिदिन लगभग 100 ट्रैक रेत का परिवहन किया जा रहा है, जिससे दामोदर नदी का अस्तित्व खतरे में पड़ गया है और क्षेत्र में जल संकट गहरा गया है।

author-image
Ankita Kumari Jaiswara
एडिट
New Update
9 damodar river

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: आसनसोल दक्षिण विधानसभा क्षेत्र की बीजेपी विधायक अग्निमित्रा पाल ने रविवार को बर्नपुर के दामोदर घाट का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि नदी से अवैध तरीके से रेत निकाली जा रही है, जिससे नदी सूखने की कगार पर है। उन्होंने कहा, नदी की गहराई बढ़ाने के लिए यहां ड्रेजिंग के लिए एक निजी कंपनी को नियुक्त किया गया है।

রেলসেতু পরিদর্শনে অগ্নিমিত্রা।

प्रतिदिन लगभग 100 ट्रैक रेत का परिवहन किया जा रहा है, जिससे दामोदर नदी का अस्तित्व खतरे में पड़ गया है और क्षेत्र में जल संकट गहरा गया है। विधायक अग्निमित्रा पाल ने दामोदर नदी पर बने पुल के खंभों को दिखाते हुए कहा, लगातार हो रही बालू की चोरी के कारण अब खंभों के नीचे कुछ भी नहीं है।