राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़: बाराबनी विधानसभा के दोमहानी ग्राम पंचायत अंतर्गत शर्मा पारा में सरकारी खास जमीनों पर अवैध रूप से कब्जा कर बिक्री का मामला सामने आ राह है। जहाँ कुछ लोगो ने सरकारी खास जमीन पर कब्जा कर प्लाटिंग कर दी। और कथित तौर पर बेच भी दी हालांकि जमीन कि रजिस्ट्री नही की। वही भूमि पर दीवार खड़ी भी कर दी गई है। मंगलवार मामले की सूचना पा कर बाराबनी प्रखंड के बीएलआरओ अधिकारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँचे और अवैध रूप से कब्जा कर निर्मित किये गये दीवार को गिराने की बात कही ।
बीएलआरओ अधिकारी गोलोक साहा ने कहा कि मामले में थाना में शिकायत दर्ज कराया गया है और अवैध रूप से जमीन पर कब्जा कर के जो चारदीवारी बनाई गई है उसे तोड़वाने पहुँचे है।
वही मामले में जमीन खरीदने वाले एक व्यक्ति दीपक यादव ने बताया कि एक लाख रुपए कट्ठा के हिसाब से उन्होंने ने जमीन खरीदी थी। इसके लिए उन्होंने अग्रिन राशि 1 लाख रुपए भी दिए जिसके बाद उनको जमीन बिक्रेता ने बाउंड्री निर्माण करने की बात कही। लेकिन बाद में यह पता चला कि यह सरकारी खास जमीन है और उन्हें अवैध तरीके से बेची गई है। बीएलआरओ कार्यालय के अधिकारियों ने आकर उन्हें बताया कि वह इस जमीन पर कोई निर्माण नहीं करवा सकते। हॉनकी उन्होंने बताया कि उनको जमीन बिक्री करने वाले मुन्ना बरनवाल और परिमल दे के खिलाफ थाने में शिकायत भी दर्ज कराई है। शिकायत में लिखा है कि अगर बाउंड्री को तोड़ा जाता है तो बाउंड्री निर्माण के लिए जो खर्चा हुआ है तथा उन्होंने जो 1 लाख रुपए एडवांस दिया है दोनों उन्हें लौटाया जाए।
वही सरकारी जमीन बेचने के आरोप जिनपर लगा है परिमल दे ने कहा कि उक्त जमीन उन्होंने मस्जिद की एक कमेटी के लोगों से खरीदी है जिसका रजिस्ट्रेशन हुआ है रजिस्ट्री के कागजात उनके पास हैं यह जमीन उन्होंने और उनके दो साथियों ने मिलकर खरीदी है इसके सारे दस्तावेज उनके पास हैं। साथ ही कहा कि उन्होंने किसी को भी जमीन नही बेची है, और जमीन पर जो बाउंड्री बनाई जा रही है वह कोई और बना रहा है और जो बना रहा है उसी को यह बाउंड्री तोड़नी पड़ेगी।