चार दिन से लापता व्यक्ति का मिला शव, इलाके में फैली सनसनी

पुलिस ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी तो फायर ब्रिगेड कर्मी मौके पर आये और कुएं में पानी भरकर शव को बाहर निकाला। कुएं से शव बरामद होने के बाद स्थानीय लोगों ने मृतक की पहचान केंदा गांव के अभिजीत बनर्जी (बराका) के रूप में की। उनकी उम्र 38 वर्ष बताई जा रही है।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
jamuria news 13

Jamuria News

टोनी आलम, एएनएम न्यूज़ : चार दिनों से लापता एक व्यक्ति का शव एक परित्यक्त कुएं से बरामद किया गया है। जामुड़िया विधानसभा के केंदा ग्राम पंचायत के पूर्वी केंदा दुर्गा मंदिर से सटे एक परित्यक्त तालाब से एक व्यक्ति का शव बरामद होने से इलाके में सनसनी फैल गयी है। मालूम हो कि आज सुबह कुंए में स्थानीय लोगों ने इस शव को तैरता हुआ देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी तो फायर ब्रिगेड कर्मी मौके पर आये और कुएं में पानी भरकर शव को बाहर निकाला। कुएं से शव बरामद होने के बाद स्थानीय लोगों ने मृतक की पहचान केंदा गांव के अभिजीत बनर्जी (बराका) के रूप में की। उनकी उम्र 38 वर्ष बताई जा रही है। मृतक के परिजनों ने बताया कि अभिजीत पिछले चार दिनों से लापता था। इस संबंध में केंदा चौकी में एक गुमशुदा डायरी दर्ज की गई थी। 

अभिजीत का शव इस कुएं तक कैसे आया, इसे लेकर मृतक के परिजन और स्थानीय लोग पुलिस से उलझ गये। बाद में समझा बुझाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए आसनसोल जिला अस्पताल पहुंचाया गया जामुड़िया थाने की पुलिस पूरी घटना की जांच में जुट गयी। इस बारे में एक स्थानीय निवासी ने बताया कि अभिजीत बनर्जी पिछले 10 तारीख से लापता थे, आज जब वह सुबह की सैर पर निकले तो कुएं में लाश मिलने की बात पता चली। उनको पूरा विश्वास है कि यह लाश अभिजीत की ही है।  उन्होंने पुलिस से इस घटना की पूरी जांच की मांग की है।