हनुमान मंदिर में चलाया गया स्वच्छता अभियान

इस मौके पर सुशील जोशी ने बताया कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहां है कि अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से पहले देश में जितने भी मंदिर है उन सभी में स्वच्छता अभियान चलाया जाये और 14 जनवरी से लेकर 21 जनवरी तक स्वच्छता अभियान का कार्यक्रम चलता रहेगा।

author-image
Sneha Singh
New Update
Cleanliness campaign

टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: राष्ट्रीय राजमार्ग नींघा मोड़ पर बीजीएमएम के कार्यकर्ता द्वारा हनुमान मंदिर में स्वच्छता अभियान चलाया गया। शुक्रवार को बीजीएमएम के जिला अध्यक्ष सुशील जोशी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने हनुमान मंदिर में सफाई का अभियान चलाया। इस मौके पर सुशील जोशी ने बताया कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहां है कि अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से पहले देश में जितने भी मंदिर है उन सभी में स्वच्छता अभियान चलाया जाये और 14 जनवरी से लेकर 21 जनवरी तक स्वच्छता अभियान का कार्यक्रम चलता रहेगा। सुशील जोशी ने बताया कि यह सिर्फ 14 तारीख से लेकर 21 तारीख तक सफाई का अभियान तो है ही इसके साथ-साथ हम लोगों को मंदिरों की सफाई निरंतर करनी चाहिए इससे मंदिरों का वातावरण शुद्ध रहता है। उन्होंने कहा कि अयोध्या में 500 वर्षों से भी ज्यादा इंतजार समाप्त होने जा रहा है सभी लोग अपने घरों में 22 जनवरी को दीप जलाकर राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा त्योहार के रूप में मनाएंगे। इस मौके पर प्रमोद पाठक, प्रशांत मुखर्जी, रूबी सिंह, धर्मेंद्र सिंह, राजेश्वर राजभर और नागेंद्र के साथ-साथ अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।