टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: जामुड़िया औद्योगिक क्षेत्र में सुपर स्प्लेंटन कारखाने के एम एस ठाकुर कंस्ट्रक्शन ठेके कंपनी पर आरोप है कि उन्होंने श्रमिकों का बकाया वेतन नहीं दिया है और ठेकेदार फरार हो गया है। श्रमिकों का कहना है कि पिछले 45 दिनों का 40 श्रमिकों का बकाया वेतन लेकर ठेकेदार फरार हो गया है इसे लेकर आज वह थाना पहुंचे।
इस बारे में एक स्थानीय दुकानदार विजय शंकर गोंड ने बताया कि उनकी होटल है और एक राशन की दुकान है जिसमें से ठेकेदार और खुद भी खाता था और श्रमिकों को भी वहां पर खिलवाता था राशन दुकान से श्रमिकों को राशन दिलवाता था लेकिन अब पता चल रहा है कि वह भाग गया है उनका 120000 से ज्यादा पैसा बनता है जिसे लेकर ठेकेदार फरार हो गया है इसीलिए वह भी थाने आए हैं। उन्होंने बताया कि कंपनी द्वारा ठेकेदार के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज की गई है।
वहीं ठेके कंपनी में काम करने वाले एक मजदूर संजीत सिंह ने बताया कि पुलिस द्वारा आश्वासन दिया गया है कि बहुत जल्द ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। वहीं कुछ श्रमिकों का आरोप है कि ठेकेदार द्वारा फर्जी चेक देकर उन्हें झांसा दिया गया। इस संबंध में सुपर स्प्लेंटन कंपनी के द्वारा लिखित मामला थाने में दर्ज कराया गया।