पाइपलाइन बिछाने को लेकर विवाद

इस जमीन पर पाइप लगाने के लिए प्रत्येक पाइप के लिए एक व्यक्ति को नियोजित करना होगा अन्यथा पाइप स्थापित नहीं किया जा सकता। 

author-image
Ankita Kumari Jaiswara
New Update
17 PIPELINE IN JAMURIA

टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: जामुड़िया विधानसभा क्षेत्र के बोरों एक अन्तर्गत वार्ड नंबर सात इलाके में स्थित शेखपुर ग्राम से होकर गुजरने वाले मुख्य सड़क से होकर आसनसोल निगम की पानी पाइपलाइन आने पर ग्रामीणों ने मिट्टी काटने से रोक दिया जिसके कारण पाईप लाईन बिछाने का कार्य बंद कर दिया गया।

ग्रामीणों का दावा है कि जिस जगह से वे पाइप बिछाना चाहते हैं वह इलाके के आम लोगों की जमीन है। इस जमीन पर पाइप लगाने के लिए प्रत्येक पाइप के लिए एक व्यक्ति को नियोजित करना होगा अन्यथा पाइप स्थापित नहीं किया जा सकता। 

प्रदर्शनकारी उज्ज्वल घोष ने कहा कि हमने बोरो चेयरमैन और स्थानीय पार्षद से बात की है कि अगर इस जमीन पर पाइपलाइन ले जाना है तो नुकसान की भरपाई की जाये और नौकरी दी जाये। उन्होंने कहा कि आप इस बारे में लिखेंगे तो मैं मेयर को भेज दूंगा। उधर, कार्य का टेंडर प्राप्त करने वाले माजी कंस्ट्रक्शन के सजल माजी ने कहा कि कार्यादेश मिलने के बाद जब हम पानी की पाइप लाइन का काम शुरू करने आये तो ग्रामीणों ने काम रोक दिया। मैंने इस मामले की सूचना हमारे उच्च अधिकारी को दे दी गई है। 

वही जब इसके बारे में बोरों एक चैयरमेन शेख शानदार से बात करने पर उन्होंने कहा कि जो रास्ता है वह पब्लिक रास्ता नहीं है ये सरकारी रास्ता है उस रास्ते पर गैस पाइपलाइन ओर केवलतार बिछाया जा चुका है उस समय ये सब ग्राम निवासी कहा थे। ईकड़ा शेखपुर एवं बलानपुर इन तीनों ग्रामीणों में घर-घर पानी कनेक्शन देने के लिए इस पाईप लाइन बिछाई जा रही है ताकि आने वाले समय में आस-पास के ग्रामीणो में पानी की समस्या उत्पन्न ना हो।