नये वर्ष का जशन मनाने मैथन में उमड़ी भीड़, माँ कल्यानेश्वरी मंदिर में भक्तों की दिखी लम्बी कतार

नये वर्ष के पहल दिन बुधवार मैथन पर्यटक स्थल एवं माँ कल्यानेश्वरी मंदिर में माँ का आशीर्वाद लेने एवं क्षेत्र में घूमने भारी संख्या में पहुँचे पर्यटक। भीड़ नियंत्रण के लिये दोहपर के बाद कई जगहों पर वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया गया।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
mathion

राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़ : नये वर्ष के पहल दिन बुधवार मैथन पर्यटक स्थल एवं माँ कल्यानेश्वरी मंदिर में माँ का आशीर्वाद लेने एवं क्षेत्र में घूमने भारी संख्या में पहुँचे पर्यटक। भीड़ नियंत्रण के लिये दोहपर के बाद कई जगहों पर वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया गया। माँ कल्यानेश्वरी मंदिर में सुबह से नये वर्ष अच्छे की कामना लिये मंदिर प्रागण से बाहर तक भक्तों की कतार देखी गई। पर्यटकों ने नौकाबिहार से जलाशय के बीचों बीच स्थित विभिन्न द्वीप (टापू) का चक्कर लगा कर प्राकृतिक सुंदरता का लुत्फ लेते दिखे। मैथन क्षेत्र के थर्ड डाइक, सिधाबाड़ी पिकनिक स्थल एंव डैम पर राज्य समेत पड़ोसी राज्यों से आये पर्यटक भारी संख्या में पिकनिक मनाते एंव घूमते देखे गये। भीड़ को देख क्षेत्र में शान्ति एंव सुरक्षा व्यवस्था के लिये आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस के भारी पुलिस बल तैनात किये गया था।