राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़ : 25 दिसंबर को क्रिसमस के मौके पर पश्चिम बर्दवान जिले के पर्यटन केंद्रों में से एक मैथन में पर्यटकों का हुजूम उमड़ी। बुधवार पिकनिक मनाने के लिए राज्य के विभिन्न हिस्सों से भारी संख्या में पर्यटक आते थे। हरे-भरे प्राकृतिक वातावरण से भरपूर मैथन जलाशय में नौकायन हमेशा पर्यटकों के लिए आकर्षक केन्द्र रहता है। आसनसोल के मैथन थर्ड डाइक, सिधाबाड़ी समेत पिकनिक स्पॉट पर पर्यटकों की भीड़ रही। आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के सालानपुर पुलिस द्वारा क्षेत्र में पहुँचे पर्यटकों के लिये सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए हर पिकनिक स्पॉट पर पुलिस की कड़ी निगरानी रखी जा रही है और पिकनिक स्पॉट पर पुलिस द्वारा लाइट और सीसीटीवी कैमरे समेत प्रशासन द्वारा अन्य इंतेजाम किया गया था।