साल के पहले दिन मैथन में उमड़ी पर्यटकों की भीड़, कई जगह वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध

पर्यटकों की भीड़ को संभालने के लिए मैथन डैम समेत कई जगहों पर वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया गया था। पिकनिक स्थल पर निरंतर पुलिस द्वारा माइकिंग की गई। क्षेत्र में घूमने आये पर्यटकों की भीड़ ने कल्याणेश्वरी मंदिर में सुबह माँ कल्याणेश्वरी की पुजा की।

author-image
Sneha Singh
New Update
tourists

राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़: साल के पहले दिन आज यानि सोमवार को मैथन जलाशय में पर्यटकों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। नये वर्ष का जश्न मनाने भारी संख्या में पर्यटकों की भीड़ मैथन पर्यटन केन्द्र पर पहुँची। क्षेत्र में आये पर्यटकों को डैम, पार्क एवं पिकनिक स्थल समेत नोकबिहार में मैथन की खूबसूरती का लुत्फ लेते देखा गया। पर्यटकों की भीड़ को संभालने के लिए मैथन डैम समेत कई जगहों पर वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया गया था। पिकनिक स्थल पर निरंतर पुलिस द्वारा माइकिंग की गई। क्षेत्र में घूमने आये पर्यटकों की भीड़ ने कल्याणेश्वरी मंदिर में सुबह माँ कल्याणेश्वरी की पुजा की। इसके बाद उन्हें मैथन क्षेत्र का परिभ्रमण कर क्षेत्र की खूबसूरत वादियों का लुत्फ लेते देखा गया। मंदिर में सुबह से भक्तों की लम्बी कतारे देखी गई।