टोनी आलम, एएनएम न्यूज़ : पुलिस व सरकारी संस्था के कर्मचारी के आवास में दुस्साहसिक चोरी की घटना हुई है। इसी महीने की 6 तारीख को दुर्गापुर थाना के सिटी सेंटर स्थित आवास क्षेत्र में चोरी की घटना घटी थी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। जांच के आधार पर सोमवार की रात दुर्गापुर थाने की पुलिस ने दुर्गापुर के न्यू टाउनशिप थाना क्षेत्र के अंबेडकर कॉलोनी से परितोष बाउरी, विधानपल्ली से प्रशांत बाउरी और ममरा बाजार से तांबा व पीतल के व्यापारी सुभाशीष सरकार को गिरफ्तार किया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार इन लोगों ने पैसे, सोना व चांदी के साथ तांबा व पीतल के सामान की चोरी की है और तांबे व पीतल के सामान को ममरा बाजार के व्यापारी सुभाशीष सरकार को बेच दिया था। इसलिए सुभाशीष सरकार को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार लोगों को पुलिस हिरासत में ले लिया गया है और चोरी गए पैसे व अन्य कीमती सामान की बरामदगी के प्रयास किए जाएंगे।