Durga puja 2023 : इस्कॉन मंदिर मंडप में मां दुर्गा का दर्शन, मिलेगा इस्कॉन मंदिर का प्रसाद

इस्कॉन मंदिर से करीब 20 विदेशी श्रद्धालु आ रहे हैं और ये सप्तमी और अष्टमी तक रहेगा। प्रतिदिन शाम 7 बजे से 9 बजे तक मंडप से इस्कॉन मंदिर का प्रसाद वितरित किया जाएगा और यह प्रसाद दुर्गापुर के इस्कॉन मंदिर से लाया जाएगा।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
durgapuja mandap

ISKCON temple durga puja mandap in City Center

टोनी आलम, एएनएम न्यूज़ : दुर्गापुर शिल्पांचल के इस्कॉन मंदिर मंडप में मां दुर्गा का दर्शन हुआ। दुर्गापुर सिटी सेंटर की उर्बशी सर्बजनिन दुर्गोत्सव समिति की पूजा थीम 'इस्कॉन मंदिर' है। उनकी पूजा 20वें साल में प्रवेश कर गई है। उनका पूजा बजट करीब 25 टारगेट रुपए है। पूजा समिति की संस्थापक सुप्रिया गंगोपाध्याय ने कहा, "हमारा मंडप मायापुर इस्कॉन मंदिर के अनुरूप बनाया गया है। आगंतुक मंडप का अनुभव इस्कॉन मंदिर जैसा ही है। मंडप के अंदर इस्कॉन मंदिर की धूप की सुगंध है। इसके अलावा इस्कॉन मंदिर से करीब 20 विदेशी श्रद्धालु आ रहे हैं और ये सप्तमी और अष्टमी तक रहेगा। प्रतिदिन शाम 7 बजे से 9 बजे तक मंडप से इस्कॉन मंदिर का प्रसाद वितरित किया जाएगा और यह प्रसाद दुर्गापुर के इस्कॉन मंदिर से लाया जाएगा। इस साल हम लोग पूजा में दर्शनार्थियों के लिए बिल्कुल अलग स्वाद और अहसास पेश कर रहे है।