टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: पश्चिम बंगाल के कई स्थानों पर आदिवासी महिलाओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ आज जामुड़िया आदिवासी सेंगल अभियान (ASA) की ओर से विरोध कार्यक्रम आयोजित किया गया और एक जुलूस के साथ जामुड़िया पुलिस स्टेशन गेट के सामने विरोध प्रदर्शन किया गया।
वहीं इस संगठन के पश्चिम बर्दवान सचिव बाबूलाल टुडू ने कहा कि पूरे पश्चिम बंगाल में आदिवासी महिलाओं पर अत्याचार हो रहा है। लगातार चार जगहों पर इस तरह की घटनाएं होने के बावजूद भी प्रशासन की नींद नहीं खुल रही है। इसलिए आज उच्च नेतृत्व के निर्देश पर यह मार्च और विरोध कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।
इनका कहना था कि अगर पश्चिम बंगाल में महिला मुख्यमंत्री होने के बावजूद चार जगहों पर इस तरह की घटनाएं हुई है तो पूरे भारत में कितनी होती होगी। यहाँ आदिवासी सेंगल अभियान के पश्चिम बर्दवान सचिव बाबूलाल टुडू, लक्षु बेसरा, मनोज हासदा, बब्लू हासदा, बब्लू बास्की एवं अन्य लोग उपस्थित थे।