राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़ : राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की सख्त चेतावनी के बाद भी अवैध रूप से बालू की तस्करी जारी है। कुल्टी थाना क्षेत्र के सक्तोरिया फाड़ी अंतर्गत डीसरगढ़ घाट, हाटनाल, रक्ता नदी घाटों से अवैध बालू तस्करी की तस्वीरें सामने आ रही है। जहाँ बालू तस्करी के लिये ट्रेक्टर के बजाय मालवाहक ऑटो से बालू की तस्करी की जा रही है।