प्रशासनिक बैठक के बाद सुलझा मैथन नवका चालकों का विवाद

मैथन डैम थर्ड डाइक क्षेत्र में नवका चलाने को लेकर पिछले कुछ दिनों से दो समुदायों के बीच चल रहा विवाद बुधवार प्रशासनिक बैठक में सहमति के बाद मिट गया।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
Dispute of boat drivers

Dispute of Maithon Maithon Navka (boat) drivers

राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़ : मैथन डैम थर्ड डाइक क्षेत्र में नवका चलाने को लेकर पिछले कुछ दिनों से दो समुदायों के बीच चल रहा विवाद बुधवार प्रशासनिक बैठक में सहमति के बाद मिट गया। बुधवार प्रखंड बीडियो कार्यालय परिषर में प्रखंड बीडीओ देबांजन बिस्वास, पंचायत समिति अध्यक्ष कैलाशपति मंडल एंव सालानपुर थाना प्रभारी अमित हाटी के अध्यक्षता में नाविकों के साथ एक बैठक किया गया, जहाँ सब की सहमति से विवाद को खत्म करते हुये, चार नवका घाटों में से एक काशीडांगा नवका घाट जिसपर आदिवासी समुदाय अपना अधिकार बता कर वहाँ से नवका चलाने की जिद कर रहे थे वहां उन्हें नवका चलाने की अनुमति दे दी गई। बाकी तीन घाट थर्ड डाइक, सुलेमान पार्क एंव फायरिंग रेंज नवका घाट पर पहले की ही तरह मुस्लिम समुदाय के लोग नवका चलायेंगे। बैठक में मुख्य रूप से पंचायत समिति उपाध्यक्ष विद्युत मिश्रा, जिला परिषद अधिकारी मोहम्मद अरमान, रूपनारायणपुर फाड़ी प्रभारी मैनुल हक, कल्याणेश्वरी फाड़ी प्रभारी उज्ज्वल साहा समेत मैथन के बंगाल क्षेत्र के सभी नाविकों के प्रतिनिधि मौजूद थे।