टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: भारतीय जनता पार्टी के आसनसोल जिला सदस्य अभय उपाध्याय के नेतृत्व में जे के नगर बस स्टैंड के समीप भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की जन्म जयंती को जरूरत मंदो के बीच कंबल तथा मिठाई बांटकर सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया। जिसमें मुख्य रूप से आसनसोल के पूर्व मेयर सह भाजपा नेता जितेंद्र तिवारी उपस्थित थे। उक्त कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जितेंद्र तिवारी ने अटल जी के अजातशत्रु वाले व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। साथ ही माकपा नेता सुशांत बनर्जी पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि एक समय जे के नगर में उनका दबदबा था उनके इशारे के बिना यहां पत्ता भी नहीं हिलता था लेकिन जब जे के नगर की जनता ने अपना मन बना लिया तो वामफ्रंट सरकार को उखाड़ फेंका। उन्होंने कहा कि राज्य की जनता ने वामपंथियों को हटाकर तृणमूल कांग्रेस को सत्ता में लाया था।
तृणमूल पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि तृणमूल सरकार अंतिम सांसे गिन रही है, इसलिए उनके नेता जो कर रहे हैं जनता उसे बर्दाश्त कर रही है। लेकिन तृणमूल जो पुलिस के बल पर टिकी हुई है अगर एक घंटे के लिए पुलिस हटा दिया जाए तो पुरा जेके नगर खाली करा देंगे भाजपा कार्यकर्ता और साथ ही सांसद शत्रुघ्न सिन्हा पर भी उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि वो आसनसोल पिकनिक मनाने के लिए आते हैं, क्योंकि उन्हे आसनसोल के विषय में कुछ भी जानकारी नहीं है, इसलिए आसनसोल वासियों के साथ उनका लगाव भी नहीं है। उक्त कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा नेता निरंजन सिंह, अभय उपाध्याय और चुन्नु तिवारी समेत सैंकड़ो लोग उपस्थित थें।
वही इस बारे में जब हमने जामुड़िया के विधायक हरेराम सिंह से बात की तो उन्होंने कहा कि जितेंद्र तिवारी का मानसिक संतुलन ठीक नहीं है उन्होंने कहा कि ऐसे ही कुछ बात हैदराबाद में अकबरुद्दीन ओवैसी ने भी कही थी। उन्होंने अकबरुद्दीन ओवैसी और जितेंद्र तिवारी के बीच समानता की बात करते हुए कहा कि दोनों की ही बातें निंदा के काबिल हैं। उन्होंने कहा कि जितेंद्र तिवारी यह कहते हैं कि आसनसोल के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा सिर्फ पिकनिक करने आसनसोल आते हैं जो की गलत है। हरेराम सिंह ने कहा कि शत्रुघ्न सिन्हा हर महीने आसनसोल आते हैं और उनके नेतृत्व में आसनसोल लोकसभा क्षेत्र के हर एक विधानसभा केंद्र में विकास के कार्य हो रहे हैं।
जामुड़िया में भी एक करोड़ रुपए से ज्यादा के विकास कार्य शत्रुघ्न सिन्हा के नेतृत्व में हुआ है इसलिए यह कहना कि शत्रुघ्न सिन्हा सिर्फ आसनसोल में पिकनिक करने आते हैं सरासर गलत है। वही जितेंद्र तिवारी के इस दावे पर के तृणमूल कांग्रेस सरकार की मियाद अब सिर्फ 6 महीने हैं हरेराम सिंह ने कटाक्ष करते हुए कहा कि जितेंद्र तिवारी ज्योतिष हो सकते हैं शायद इसीलिए वह इस तरह की बातें कर रहे हैं। हरेराम सिंह ने कहा कि 6 महीने तो क्या जितेंद्र तिवारी या उनके शीर्ष नेताओं की इतनी हिम्मत नहीं है कि अगले 50 सालों में तृणमूल कांग्रेस को हरा सके।