सालनपुर में फैक्ट्रियों से प्रदूषण, जानलेवा बीमारी

 आसनसोल के सालनपुर ब्लॉक में बड़ी संख्या में फैक्ट्रियां होने के कारण प्रदूषण के कारण कारखाना में कार्य करने वाले श्रमिक को जानलेवा बीमारी हो रही है। मालूम हो कि क्षेत्र में चल रहे अवैध एवं

author-image
Jagganath Mondal
New Update
WhatsApp Image 2025-03-01 at 12.21.11

राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़ : आसनसोल के सालनपुर ब्लॉक में बड़ी संख्या में फैक्ट्रियां होने के कारण प्रदूषण के कारण कारखाना में कार्य करने वाले श्रमिक को जानलेवा बीमारी हो रही है। मालूम हो कि क्षेत्र में चल रहे अवैध एवं वैध क्रेशर में कार्यरत कइयों में सिलकोसिस की पुष्टि के बाद जिला प्रशासन सकते में हैं और मामले को नियंत्रित करने के लिये जिला प्रशासन ने सिलकोसिस बोर्ड का गठन किया है, जिसमें जिला स्वास्थ्य, लेबर, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, फैक्ट्री डिरेक्टरेट, प्रखंड समेत अन्य विभाग सामिल है। वही बीते कुछ समय मे प्रखंड के  देन्दुआ के बाराभुई और रामडीह गांवों में कई लोग सिलिकोसिस से पीड़ित एवं मरीजों की मौत से मामला प्रकाश में आया। मीडिया में खबर प्रकाशित होने के बाद राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने कई लोगों की पहचान की और उन्हें सिलिकोसिस रोगी पहचान पत्र सोंपा। 

सिलकोसिस को नियंत्रित करने के लिये जिले स्तरीय एक सिलकोसिस बोर्ड का गठन किया गया है। सिलकोसिस बोर्ड के सदस्यों ने शुक्रवार सालनपुर ब्लॉक में श्री अंजनी सिरेमिक्स नामक फैक्ट्री का निरीक्षण करने पहुँचे। टीम में जिले के उच्च अधिकारी मौजूद थे। सदस्यों ने फैक्ट्री परिसर का दौरा किया और जाँच की। वही जाँच के दौरान कारखाना में श्रमिक नदारत रहे और जो श्रमिक लोडिंग का कार्य कर रहे थे वे भी बिना किसी सुरक्षा के ही मौके पर कार्य करते दिखे। जिसके बाद भी कारखाना प्रबंधन को कुछ नही कहा। डिप्टी लेबर कमिश्नर ने बताया कि आज निरीक्षण एवं जागरूकता के लिये टीम गई थी जाँच की रिपोर्ट बोर्ड के सामने रखी जायेगी।

हालांकि, फैक्ट्री के मैनेजर सोमनाथ ने कहा कि वे फैक्ट्री में काम करने वाले मजदूरों की सुरक्षा के लिए सभी सुरक्षा उपाय किया गया। जबकि कारखाने में कार्यरत श्रमिकों ने आरोप लगाया कि फैक्ट्री के अधिकारी उनकी सुरक्षा के बारे में कुछ नहीं सोचते हैं और उन्हें इतने प्रदूषण में कम वेतन में कार्य करवाते है। इस संदर्भ में स्थानीय अमर महाता ने कहा कि आज का फैक्ट्री निरीक्षण एक दिखावा था। फैक्ट्री मालिक को शायद पहले से पता था कि जिले से एक विशेष टीम फैक्ट्री में आने वाली है, इसलिए उस समय मजदूरों को फैक्ट्री से बाहर निकाल दिया गया था। उन्होंने दावा किया कि क्षेत्र में कई फैक्ट्रियां काफी प्रदूषण फैला रही हैं, लेकिन निरीक्षण सिर्फ एक फैक्ट्री में ही क्यों किया गया? और सिर्फ नाम की जाँच की जा रही है। सालानपुर प्रखंड बीडीओ रुशाली कलेर ने कहा कि मामले में जिला प्रशासन के निर्देशन में कार्य की जा रही है। साथ ही संक्रमण के रोक के लिये प्रयाश किया जा रहा है।