छात्र छात्राओं के लिये स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन

डीवीसी लैफ्ट बैंक हाई स्कूल में छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन किया गया। जहाँ कक्षा नोवीं, दशवीं, 11वीं के छात्र-छात्राओं के ब्लड ग्रुप, वजन, लंबाई, आंखों समेत अन्य स्वास्थ्य जाँच के साथ बिशेष रूप से छात्रओं को मासिक धर्म स्वास्थ्य एवं स्वच्छता के बारे में विस्तार से जागरूक किया।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
hlt chk 31

राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़ : डीवीसी मैथन सीएसआर विभाग के पहल से मैथन बीपी नियोगी अस्पताल के सहियोग से बुधवार डीवीसी लैफ्ट बैंक हाई स्कूल में छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन किया गया। जहाँ कक्षा नोवीं, दशवीं, 11वीं के छात्र-छात्राओं के ब्लड ग्रुप, वजन, लंबाई, आंखों समेत अन्य स्वास्थ्य जाँच के साथ बिशेष रूप से छात्रओं को मासिक धर्म स्वास्थ्य एवं स्वच्छता के बारे में विस्तार से जागरूक किया। इस दौरान मैथन डीवीसी प्रबंधक सीएसआर कौशलेन्द्र कुमार सिंह, स्कूल के प्रिंसिपल गोराचंद घोष समेत अन्य शिक्षक, शिक्षिकाएं एवं बी.पी नियोगी अस्पताल के चिकित्सक उपस्थित थे।