चुनाव के मद्देनजर Bengal-Jharkhand सीमा पर पहुँचे निर्वाचन आयोग के अधिकारी, पुलिस के साथ की गई वाहनों की जांच (Video)

देश मे चुनाव शुरू हो गया है, आगामी 13 मई को आसनसोल लोकसभा में चुनाव होनी है। इसी के मद्देनजर चुनाव आयोग पर्यवेक्षक समेत अन्य अधिकारियों ने शनिवार बंगाल-झारखंड सीमा के डुबुडीह चैक नाका का दौरा किया।

author-image
Ankita Kumari Jaiswara
एडिट
New Update
naka checking

Election Commission officials reached West Bengal Jharkhand border

राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़, कल्याणेश्वरी: देश मे चुनाव शुरू हो गया है, आगामी 13 मई को आसनसोल लोकसभा में चुनाव होनी है। इसी के मद्देनजर चुनाव आयोग पर्यवेक्षक समेत अन्य अधिकारियों ने शनिवार बंगाल-झारखंड सीमा के डुबुडीह चैक नाका का दौरा किया। जहाँ पुलिस के साथ झारखंड से बंगाल में प्रवेश कर रही वाहनों की जाँच की गई। 

निर्वाचन आयोग अधिकारी सत्यब्रत घोष (Election Commission officer Satyabrata Ghosh) ने कहा कि चूंकि बंगाल-झारखंड सीमा के Dubudih Check Post बहुत संवेदनशील इलाका है क्योंकि यहाँ दो राज्यों की सीमा है, लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण हो और पड़ोसी राज्यों से कोई उपद्रवी राज्य में प्रवेश कर आपराधिक गतिविधि ना करे, इसके लिये जाँच अभियान चलाया जा रहा है जो चुनाव तक चलेगा।