कार के ऊपर गिरा बिजली के खम्बा

रूपनारायणपुर बाउरीपाड़ा के समीप चित्तरंजन सड़क पर शनिवार सुबह ट्रैलर से रेल इंजिन को चित्तरंजन रेल कारखाना ले जाने के क्रम में सड़क के ऊपर बिजली की तार इंजन की चपेट में आगया जिससे सड़क

author-image
Jagganath Mondal
एडिट
New Update
Electricity pole falls on car

Electricity pole falls on car

राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़: रूपनारायणपुर बाउरीपाड़ा के समीप चित्तरंजन सड़क पर शनिवार सुबह ट्रैलर से रेल इंजिन को चित्तरंजन रेल कारखाना ले जाने के क्रम में सड़क के ऊपर बिजली की तार इंजन की चपेट में आगया जिससे सड़क किनारे का बिजली खम्बा ट्रैलर के पीछे जा रही चार पहिया वाहन पर जा गिरी। घटना में चार पहिया वाहन के आगे का हिस्सा  क्षतिग्रस्त हो गया, हालांकि घटना में सवार सभी लोग सुरक्षित बच गए। 

घटना के बिषय में स्थानीय लोगो ने बताया कि दानकुनी से ट्रैलर की सहियोग से एक इंजन बोगी को चित्तरंजन रेल इंजन कारखान ले जाया जा रहा था। इसी दौरान बाउरीपाड़ा के समीप सड़क के ऊपर से गुजर रहे बिजली के तार में फंस गया। जिससे बिजली का खम्बा गिर गया। घटना के कारण मुख्य मार्ग पर कुछ देर के लिए अवरुद्ध हो गया। सूचना पा कर मौके पर पहुँचे रूपनारायणपुर फाड़ी पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया। और बिजली विभाग के सहियोग से सड़क से तारों को हटाया एवं यातायात सुचारू कराया।