पिछले दिनों आसनसोल में हुई बारिश और आंधी ने प्रशासनिक अधिकारियों की पोल खोल दी है। बारिश के बाद कुल्टी के विभिन्न स्थानों पर बिजली के तार टूट गए और कुल्टी में अंधेरा छा गया।
एएनएम न्यूज, ब्यूरो: पिछले दिनों आसनसोल में हुई बारिश और आंधी ने प्रशासनिक अधिकारियों की पोल खोल दी है। बारिश के बाद कुल्टी के विभिन्न स्थानों पर बिजली के तार टूट गए और कुल्टी में अंधेरा छा गया। वही कुल्टी के बराकर स्थित बराकर प्रायमरी हेल्थ सेंटर, जिसे रानी बांग्ला के नाम से भी जाना जाता हैं की बदहाली इस कदर सामने आई कि मामला पुलिस तक पहुंच गया। सूत्रों की माने तो बारिश और तूफान के बाद से ही रानी बांग्ला में अंधेरा छा गया और अस्पताल में जनरेटर होने के बावजूद भी इमरजेंसी पेशेंट्स को यह कहकर घर भेज दिया गया कि बिजली की समस्या है और जनरेटर चालू नहीं किया जा सकता क्योंकि तेल की व्यवस्था नहीं है।
इतना ही नहीं बच्चों और गर्भवती महिलाओं के टीकाकरण की वैक्सीन जिसे 2 से 8 डिग्री सेल्सियस तापमान में रखना होता है। उसे भी 14 तारीख को बिना वैक्सीनेशन की जांच के तमाम बच्चों को वैक्सीन दे दी गई। इस मामले पर बात करते हुए पश्चिम बर्दवान यूथ कांग्रेस के वाइस प्रेसिडेंट रवि यादव ने कहा, "यह बहुत बड़ी घटना हो सकती है। बराकर प्राइमरी हेल्थ सेंटर ने जो गैर जिम्मेदाराना रवैया दिखाया है उसके लिए एक कमेटी की गठन होनी चाहिए और इस पूरी घटना की जांच होनी चाहिए। हालांकि इस मामले की शिकायत बराकर पुलिस, डीएम, सीएमएस और बराकर हेल्थ सेंटर को दर्ज कराई गई है।