राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़: बाढ़ में डूबे बंगाल के कई क्षेत्र, बारिश रुकने के बाद भी लागातर मैथन एवं पंचेत डैम से पानी की निकाषी की जा रही है। रविवार मैथन से 30 हजार एवं पंचेत से 20 हजार क्युषिक पानी छोड़ा गया।