आग की सूचना से अफरा-तफरी मच गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर रूपनारायणपुर पुलिस एवं समाजसेवी भोला सिंह पहुँचे और आग बुझाने में जुट गये। दमकल को सूचना दी गई लेकिन दमकल के पहुँचने में लेट होते देख टैंकर से आग को बुझाने का कार्य शुरू किया गया।
Fire breaks out in the forest of Burdwan Bhawan located on the West Bengal-Jharkhand border
राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़ : रूपनारायणपुर फाड़ी अंतर्गत बंगाल-झारखंड पुलिस नाका पोस्ट के समीप बर्दवान भवन के बाउंडरी के अंदर जंगल मे अचानक आग लग गई। हालांकि समय रहते आग पर पुलिस एवं स्थानीय लोगो के सहियोग से काबू पा लिया गया।
करीब 1 घण्टे बाद चित्तरंजन दमकल की वाहन पहुँची। प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार शाम करीब 7 बजे बंगाल-झारखंड सीमा के पुलिस नाका के समीप स्थित बर्दवान भवन के बाउंडरी के अंदर जंगल मे आग की सूचना से अफरा-तफरी मच गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर रूपनारायणपुर पुलिस एवं समाजसेवी भोला सिंह पहुँचे और आग बुझाने में जुट गये। दमकल को सूचना दी गई लेकिन दमकल के पहुँचने में लेट होते देख टैंकर से आग को बुझाने का कार्य शुरू किया गया। करीब 1 घण्टे बाद आग पर काबू पाया गया । जिसके बाद मौके पर पहुँची चित्तरंजन दमकल ने पूरी तरह से आग पर काबू पाया।