मैथन से भारी मात्रा में जल छोड़े जाने के बाद निजले क्षेत्रो में बाढ़ की स्थिति

बराकर नदी से सटे बराकर के कई इलाकों में नदी का पानी घुस गया है। वही पश्चिम बर्धमान समेत पूर्व बर्धमान के तटवर्ती इलाकों में बाढ़ की स्थिति  हो गई है और इलाके जलमग्न हो गए है।

author-image
Ankita Kumari Jaiswara
एडिट
New Update
17 MAITHON

राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़, कल्याणेश्वरी/मैथन: मंगलवार मैथन डैम से 1 लाख 60 हजार क्युषिक जल छोड़ा जा रहा है और पंचेत से 90 हजार क्युषिक पानी राज्य के निचले क्षेत्र में छोड़ा गया। वही दोनों डैम से लगातार पन बिधुत तैयार किया जा रहा है। इधर बीते शुक्रवार से हो रही बारिश से तो लोगो को राहत मिल गई पर मंगलवार भारी मात्रा में मैथन और पंचेत से जल छोड़े जाने के बाद से निचले इलाकों में रह रहे लोगों के सामने समस्या खड़ी कर दी है। बराकर एवं दिशारगढ़ के निचले इलाकों के कई घरों में पानी घुस गया है। ऐतिहातन लोग अपने घरों से ऊपरी इलाकों में शरण लेना पड़ रहा है। बराकर नदी से सटे बराकर के कई इलाकों में नदी का पानी घुस गया है। वही पश्चिम बर्धमान समेत पूर्व बर्धमान के तटवर्ती इलाकों में बाढ़ की स्थिति  हो गई है और इलाके जलमग्न हो गए है।