Legal awareness camp : आजादी के बाद पहली बार आदिवासी पाड़ा में लगाया गया कानूनी जागरूकता शिविर (Video)
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विभिन्न आदिवासी समाज के मोड़ोल मधु किस्कू, सहदेव सोरेन, सुरेन्द्र सोरेन, सनातन मरांडी, संजय टुडू, सुब्रता कोड़ा, सुरेन्द्र मुर्मू, रामदास मुर्मू, लखींदर मरांडी, असीम सोरेन और लखन हाड़ी ने बड़ी भूमिका निभाई।
legal awareness camp was organized in Adivasi Pada
एएनएम न्यूज़ , ब्यूरो : देश को आजाद हुए आज 75 साल हो गए हैं। आज भी देश के कई हिस्से हैं जहां के लोगों को शायद ही अपने अधिकारों और देश की कानून की जानकारी हो। ऐसे इलाकों में से एक है आसनसोल (Asansol) कुल्टी थाने इलाके का बिंदु धवड़ा। यहां के लोगो के अनुरोध पर डिस्ट्रिक्ट लीगल सर्विसेज अथॉरिटी (District Legal Services Authority), पश्चिम बर्धमान के सचिव श्री अमिताभ दास ने गुरुवार डीएलएसए, पश्चिम बर्धमान के बैनर तले एक कानूनी जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। इस कार्यक्रम में स्थानीय आदिवासी लोगों को श्री दास ने विभिन्न कानूनों के बारे में जागरूक कराया और उनकी शिकायतों के निवारण पर चर्चा की। इस दौरान डीएलएसए, पश्चिम बर्धमान (Paschim Bardhaman) के अधिकारी सौम्यजीत मुखर्जी, पीएलवी अनिर्बान दास के अलावा कुल्टी (Kulti) थाना प्रभारी कृष्णेंदु दत्ता, एलएसआई स्वर्णली पाल और दिबांगशु रॉय ने बिंदु धवड़ा में उनके अधिकारों से अवगत कराया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विभिन्न आदिवासी समाज के मोड़ोल मधु किस्कू, सहदेव सोरेन, सुरेन्द्र सोरेन, सनातन मरांडी, संजय टुडू, सुब्रता कोड़ा, सुरेन्द्र मुर्मू, रामदास मुर्मू, लखींदर मरांडी, असीम सोरेन, समर सोरेन, सचिन मरांडी, बबलू सोरेन, लाल सोरेन और लखन हाड़ी ने बड़ी भूमिका निभाई।