एएनएम न्यूज, ब्यूरो : पश्चिम बर्दवान (paschim Bardhaman) जिले के ईसीएल (ECL) की सातग्राम श्रीपुर एरिया के आसनसोल (Asansol) के कालीपहाड़ी (Kalipahari) स्थित न्यू घुशिक कोलियरी के मुसलिया खदान लंबे समय से बंद है। इस कोयला खदान के अंदर 37 मिलियन टन उच्च गुणवत्ता वाला कोयला भंडारित है। ईसीएल अधिकारियों ने उस कोयले को उठाने की पहल की है। ईसीएल अधिकारियों ने निर्णय लिया है कि "हाईवॉल प्रोजेक्ट" (Highwall Project) की मदद से उन्नत तकनीक का उपयोग करके इस कोयले का खनन किया जाएगा। लेकिन स्थानीय लोगों इस डर से रोक रहे है कि ईसीएल अधिकारी इस कोयले को ओपन कास्ट या ओपन पिट कोयला खनन के माध्यम से उठाएंगे। उसी के मद्देनजर सोमवार को इंटेलीजेंस एजेंट कार्यालय में बैठक हुई। उस बैठक में हाईवॉल परियोजना के एजीएम राहुल कुमार, अभिकर्ता रामप्रसाद पांडे, कार्मिक प्रबंधक अपूर्व विश्वास, कोलियरी प्रबंधक सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। इसके अलावा इस खनन क्षेत्र के आसनसोल पूर्णिगाम के वार्ड नंबर 39 और 87 के दो पार्षद, क्षेत्र के वार्ड अध्यक्ष और विभिन्न श्रमिक संगठनों के नेता भी उपस्थित थे। ईसीएल अधिकारियों ने उनसे पूरे मामले पर चर्चा की।