एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: पश्चिम बंगाल के आसनसोल शहर में कुछ घंटों के अंदर एक और सड़क हादसा हुआ, जिसमें कुमारपुर के रहने वाले निसार खान नामक एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि ऑटो में सवार एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसका इलाज आसनसोल जिला अस्पताल में चल रहा है। बताया जा रहा है कि आसनसोल के भगत सिंह मोड़ के करीब कुमारपुर में तेज गति से आ रही एक ट्रक ने ऑटो को टक्कर मार दी, जिससे ये हादसा हुआ।
मौके पर मौजूद लोगों की अगर माने तो सुबह निसार खान हर रोज की तरह आज भी ऑटो भाड़े पर चलाने के लिए निकले थे और कुमारपुर से एक यात्री को आसनसोल स्टेशन छोड़ने के लिए जा रहे थे, तभी तेज गति से आ रही एक ट्रक ने अपना नियंत्रण खो दिया और उनके ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी। वहीं घटना की खबर सुन मौके पर आसनसोल साऊथ पुलिस फाड़ी के अलावा भारी संख्या मे लोगों की भीड़ उमड़ गई।