पांडवेश्वर में मकान ढहने की घटना! क्या है कारण?

तृणमूल पंचायत सदस्य ने यह भी शिकायत की कि आज गांव में जो गंभीर स्थिति है, उसका कारण ईसीएल की सोनपुर बाजारी परियोजना के कोयला उत्पादन के लिए की जाने वाली ब्लास्टिंग है।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
pandsr 03

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: खनन क्षेत्र में मकान ढहने का डर स्थानीय लोगों का पीछा नहीं छोड़ रहा है। चलती महीने में अंडाल में दो जगहों पर मकान ढहने की घटना से इलाके के लोग डरे हुए हैं। इस बार फिर पांडवेश्वर विधानसभा के नवग्राम गांव के मुस्लिम मोहल्ले में मकान ढहने की घटना हुई है। मकान के फर्श में दो बड़े छेद हो गए हैं। 

घटना की खबर मिलते ही वार्ड नंबर 118 के तृणमूल पंचायत सदस्य शेख सिराज मौके पर पहुंचे। उन्होंने कहा, ''कल रात खबर मिलते ही वे इलाके में पहुंचे और प्रभावित सभी परिवारों को इलाके के आईसीडीएस केंद्र में शिफ्ट करने की व्यवस्था की।'' उन्होंने यह भी शिकायत की कि आज गांव में जो गंभीर स्थिति है, उसका कारण ईसीएल की सोनपुर बाजारी परियोजना के कोयला उत्पादन के लिए की जाने वाली ब्लास्टिंग है।''