Asansol News: वामपंथी युवा संगठन DYFI की तरफ से विशाल समावेश का आयोजन

आगामी 7 जनवरी को कोलकाता के ब्रिगेड परेड मैदान में वामपंथी युवा संगठन डीवाईएफआई की तरफ से विशाल समावेश का आयोजन किया जाएगा। इसे लेकर पूरे प्रदेश में डीवाईएफआई की तरफ से जागरूकता रैलियों का आयोजन किया जा रहा है।

author-image
Ankita Kumari Jaiswara
New Update
jamuria

टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: आगामी 7 जनवरी को कोलकाता के ब्रिगेड परेड मैदान में वामपंथी युवा संगठन डीवाईएफआई की तरफ से विशाल समावेश का आयोजन किया जाएगा। इसे लेकर पूरे प्रदेश में डीवाईएफआई की तरफ से जागरूकता रैलियों का आयोजन किया जा रहा है। आज इसी क्रम में जामुड़िया के श्रीपुर इलाके के मोती बाजार क्षेत्र से एक बाइक रैली निकाली गई। इस बाइक रैली में शामिल डी वाई फाई कार्यकर्ताओं ने जामुड़िया बोरो इलाके के तीन वार्डों की परिक्रमा की। आखिरकार यह रैली दामोदरपुर ओसीपी के निकट अजय जोनल पार्टी कार्यालय के सामने समाप्त हुई। इस मौके पर बुद्धदेव रजक विकास बावड़ी अशफाक चरित्र पासवान आदि उपस्थित थे। इस संदर्भ में बुद्धदेव रजक ने कहा कि आज पश्चिम बंगाल में ऐसी परिस्थिति हो गई है कि यहां पर बेरोजगारों के पास काम नहीं है। विद्यार्थियों को पढ़ाई लिखाई का सही माहौल नहीं मिल रहा है। यहां तक के मिड डे मील भी बच्चों को ठीक से नहीं दिया जा रहा है, उसके भी चोरी हो जा रही है। इन्हीं सबके खिलाफ डी वाई एफ आई की तरफ से इंसाफ यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। यह इंसाफ यात्रा पूरे प्रदेश में घूम रही है इसके जरिए लोगों को वर्तमान राज्य सरकार की कुरीतियां भ्रष्टाचारों के बारे में जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि 7 जनवरी को बड़े पैमाने पर लोग ब्रिगेड परेड मैदान में इकट्ठा होंगे। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि जैसे भी हो वह 7 जनवरी को ब्रिगेड परेड मैदान में आए और राज्य सरकार के खिलाफ जो महिम शुरू की गई है उसका हिस्सा बने। उन्होंने कहा कि इस बाइक रैली का खर्चा लोगों ने दिया है और यह जो आंदोलन किया जा रहा है इसके लिए भी लोगों से ही सहयोग लिया जा रहा है।