रूपनारायणपुर आमडंगा से गौरनागडीह तक की सड़क के पुनः निर्माण कार्य का उद्घाटन

बाराबनी एवं सालानपुर प्रखंड को जोड़ने वाली रूपनारायणपुर आमडंगा से बाराबनी प्रखंड के गौरनागडीह हाटतोला तक कि सड़क के जीर्णोद्धार कार्य का उदघाटन बुधवार आसनसोल नगर निगम मेयर सह बाराबनी विधायक बिधान उपाध्याय ने फीता काट एवं नारियल तोड़ कर किया।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
baraboni

राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़: बाराबनी एवं सालानपुर प्रखंड को जोड़ने वाली रूपनारायणपुर आमडंगा से बाराबनी प्रखंड के गौरनागडीह हाटतोला तक कि सड़क के जीर्णोद्धार कार्य का उदघाटन बुधवार आसनसोल नगर निगम मेयर सह बाराबनी विधायक बिधान उपाध्याय ने फीता काट एवं नारियल तोड़ कर किया। करीब 9 किलोमीटर लम्बी उक्त सड़क का जीर्णोद्धार डब्लूबीएसआरडीए कोष से करीब 5 करोड़ 32 लाख रुपये की लागत से किया जाना है। इस दौरान जिला परिषद सदस्य मोहम्मद अरमान, सालानपुर पंचायत समिति अध्यक्ष कैलाशपति मंडल, उपाध्यक्ष बिधुत मिश्रा एवं बाराबनी थाना प्रभारी दिवेन्दु मुखर्जी, जिला परिषद सदस्य माला बाउरी, पानुरिया पंचायत उपप्रधान बिश्वजीत सिंह, जमग्राम पंचायत प्रधान केशव राउत समेत अन्य मौजूद थे। मेयर बिधान उपाध्याय ने कहा कि बहुत समय से सड़क जर्जर हालत में थी। आज सड़क के जीर्णोद्धार कार्य उद्घाटन हो गया अब लोगो को समस्या नही होगी।