राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़:
राज्य सरकार की पथश्री सड़क परियोजना के तहत पश्चिम बर्दवान जिला परिषद कोष से करीब 72 लाख रुपयों की लागत से सालानपुर प्रखंड के मेलाकोला आश्रम के समीप से सीतारामपुर- समाडीह सड़क को जोड़ने वाली 1200 मीटर लम्बी सड़क के मरम्मत कार्य का शिलान्यास जिला परिषद के कर्मध्यक्ष मोहम्मद अरमान ने किया। फीता काटकर व नारियल फोड़कर कार्य का शिलान्यास किया गया। मोहम्मद अरमान ने कहा, जिला परिषद कोष से करीब 72 लाख रुपये की लागत से इस सड़क का निर्माण कार्य होगा। जिसमें सड़क का चौड़ीकरण , मरम्मत एवं सड़क के दोनों किनारों पर गार्डवाल का निर्माण होगा।
/anm-hindi/media/post_attachments/c396f0ab-cb1.jpg)
कार्यक्रम में जिला परिषद सदस्य बेबी मंडल, सालानपुर पंचायत समिति अध्यक्ष कैलाशपति मंडल, उपाध्यक्ष विद्युत मिश्रा, समाजसेवी भोला सिंह, सालानपुर पंचायत प्रधान दीपिका बाउरी समेत कई लोग उपस्थित थे।