टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: कोलियरी बचाने के लिए विरोध प्रदर्शन पर आगे आए जैक युनियन। शनिवार की सुबह सातग्राम इनकलायन में इन्हें बचाने के लिए मैनेजमेंट कार्यालय के बाहर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया। इस मौके पर जैक युनियन के एक सदस्य हिमाद्री चक्रवर्ती ने कहा कि प्रबंधन की तरफ से खदानों को बंद करने की साजिश रची जा रही है। इसी के खिलाफ आज ज्वाइंट एक्शन कमेटी की तरफ से विरोध प्रदर्शन किया गया। उन्होंने कहा कि सभी श्रमिक संगठनों को यहां आने के लिए कहा गया था जिनकी मर्जी हुई वह आए बाकी श्रमिक संगठन के प्रतिनिधि यहां पर नहीं आए।
उन्होंने कहा कि खदान श्रमिक इस मुद्दे पर प्रबंधन से बात करना चाहते हैं लेकिन मैनेजर को जब भी फोन किया जाता है उनका फोन स्विच ऑफ रहता है। यहां के पर्सनल मैनेजर को भी फोन किया गया था लेकिन उन्होंने कहा कि उनको आने में देर होगा। हिमाद्री चक्रवर्ती ने कहा कि उनका सिर्फ एक ही वक्तव्य है कि किसी भी कीमत पर खदान को बंद होने नहीं दिया जा सकता। उन्होंने कहा कि मैनेजर ने आश्वासन दिया है की खदान बंद नहीं होगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आज दो श्रमिकों का फेयरवेल है इसीलिए आंदोलन को छोटे पैमाने पर किया जा रहा है लेकिन अगर खदान को बंद करने की कोशिश की गई तो आने वाले समय पर बड़े पैमाने पर आंदोलन किया जाएगा। इस मौके पर सिराज हुसैन, भरत पासवान, इलियास सैयद, चंदन धीवर उपस्थित थे।