टोनी आलम, एएनएम न्यूज़ : इंडिया गठबंधन की उम्मीदवार जंहानारा खान आज गुरूवार सुबह आठ बजे से आसनसोल नगर निगम के अंतर्गत आने वाले वार्ड संख्या 1,6, 8, और 10 में चुनाव प्रचार किया। जिसमें नन्डी ग्राम, मंडलपुर, जामुड़िया बाजार, बिजपुर, चांदा, शिवडांगा निघां कोलियरी क्षेत्र में लोगों से मिल कर रोजीरोटी और बेकारी जैसे मुद्दों पर अपनी बात रखी। जामुड़िया विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत अजय नदी के किनारे सिद्धोपुर बागड़िहा ग्राम में कल रात बुधवार को हुए बम विस्फोट पर पुछे गए सवालों के जबाब में बेबाकी से जंहानारा खान ने अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि सिर्फ सिद्धोपुर बागड़िहा ही नहीं पुरे बंगाल में टि.एम.सी एवं भा.ज.पा ने एक दहशत का माहौल बना दिया है। आज गुरूवार को जामुड़िया में रामनवमी का शोभा यात्रा है। मै पश्चिम बंगाल की सरकार और आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट से पुछना चाहती हूं की सिद्धोपुर बागड़िहा ग्राम में जो बम मिला वो कहां से आया ? किस उद्देश्य से लाया गया था। पिछला अनुभव ये बताता है कि देश में वोटों को ध्रुवीकरण करने के लिए दंगे होते रहे हैं। पुलवामा की घटना देश को याद है । स्थानीय पुलिस प्रशासन सिद्धोपुर बागड़िहा ग्राम में हुए बम विस्फोट की घटना की तह में जाकर नाजायज साजिश का पर्दाफाश करें। इस अवसर पर पश्चिम बंगाल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य विश्वनाथ यादव भी अपने दल बल के साथ इंडिया गठबंधन की उम्मीदवार जंहानारा खान के समर्थन में उपस्थित थे।