शांति बैठक का आयोजन, अफवाह फैलाने की कोशिश पर होगी कड़ी कार्यवाही

इस महीने की 16 तारीख को पैगम्बर दिवस मनाया जाने वाला है अर्थात् हजरत मुहम्मद का जन्मोत्सव मनाया जाएगा।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
santi baythak jm 12

टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: जामुड़िया थाना पुलिस ने नबी दिवस एवं विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर शांति बैठक का आयोजन किया गया।

जहां एसीपी सेंट्रल टू बिमान कुमार मिड्डा, जामुड़िया थाना प्रभारी राजशेखर मुखर्जी, श्रीपुर चौकी प्रभारी मेघनाथ मंडल, केंदा चौकी प्रभारी लक्षीकांत डे, चुरुलिया चौकी प्रभारी सुशोवन बनर्जी, जामुड़िया थाना ट्रैफिक गार्ड प्रभारी प्रसेनजीत मंडल, पार्षद अब्दुल हाउस, पार्षद मृदुल चक्रवर्ती, वंदना रुईदास, चुरुलिया पंचायत प्रधान प्रदीप मुखर्जी, मैमुन राशिद, भाजपा नेता संतोष सिंह, कांग्रेस नेता विश्वनाथ यादव के अलावा पुलिस के और भी तमाम अधिकारी और क्षेत्र के कई विशिष्ट लोग उपस्थित थे।

इस महीने की 16 तारीख को पैगम्बर दिवस मनाया जाने वाला है अर्थात् हजरत मुहम्मद का जन्मोत्सव मनाया जाएगा, उस दिन लगभग 10 समितियों के साथ एक शांति जुलूस का आयोजन किया जाता है। इस मौके पर अपने वक्तव्य में एसीपी सेंट्रल टू बिमान कुमार मिड्डा ने कहा कि इन इलाकों में हर कार्यक्रम को धूमधाम से और उत्साह के साथ मनाया जाता है, मुझे उम्मीद है कि पैगंबर दिवस अच्छे से मनाया जाएगा। हालाँकि उन्होंने विश्वकर्मा पूजा को लेकर कहा कि चूंकि उस दिन वाहन चालकों की छुट्टी होती है इसलिए नशे की हालत में कभी कभार कुछ अप्रिय स्थिति खड़ी हो जाती है। वहीं, इस पूरे मामले पर जामुड़िया थाने के प्रभारी राजशेखर मुखर्जी ने कहा कि सोशल मीडिया पर नजर रखी जाएगी और किसी भी तरह की अफवाह फैलाने की कोशिश पर कड़ी कार्यवाही होगी।