कोलियरी में सुरक्षा की कमी! पत्रकारों को समाचार एकत्र करने से क्यों रोका गया?

जब खदान के बाहर खदान श्रमिक बैठे हुए थे वहां तस्वीर लेने जा रहे थे तभी अचानक ईसीएल अधिकारी ऋषभ गुप्ता नामक कोलियरी का सुरक्षा अधिकारी पत्रकारों के सामने आ गया और उन्हें परेशान करने लगा।

author-image
Ankita Kumari Jaiswara
New Update
16 andal

टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: अंडाल के कजरा इलाके के माधवपुर कोलियरी में समाचार संकलन के दौरान पत्रकारों को बाधाओं का सामना करना पड़ा। घटना रविवार सुबह करीब 10 बजे की है।

कोलियरी में सुरक्षा की कमी होने की खबर पाकर ये पत्रकार समाचार संकलन करने गये थे। जब खदान के बाहर खदान श्रमिक बैठे हुए थे वहां तस्वीर लेने जा रहे थे तभी अचानक ईसीएल अधिकारी ऋषभ गुप्ता नामक कोलियरी का सुरक्षा अधिकारी पत्रकारों के सामने आ गया और उन्हें परेशान करने लगा। उसने धक्का देकर मोबाइल फोन छीन लिया। हालांकि बाद में कोलियरी के मैनेजर मौके पर आये जिसे अपने कोलियरी के सुरक्षा अधिकारी के रवैए पर पछतावा था।

कोलियरी श्रमिक संघ केकेएससी के सचिव अजय सिंह ने कहा कोलियरी में दो चाणक हैं। कुछ दिन पहले बारिश के कारण एक चाणक की नहर में पानी आ गया था और वह बंद हो गया था। लेकिन ट्रेड यूनियन से जुड़े लोगों का मानना ​​है कि बारिश का पानी आने के कारण कोलियरी के चाणक को बंद करने के पीछे ईसीएल अधिकारीयों का हाथ है।

आरोप है कि चाणक से पहले ही कई पंप हटा लिए गए हैं और पंप के अभाव में चाणक डूब गया है इसलिए कोलियरी का काम पास के ही चाणक से कराया जा रहा है। इस वक्त अगर इस इलाके में कोई हादसा होता है तो कई मजदूरों की खदान के नीचे दबकर मौत हो सकती है। खदान में उतरने के लिए मजदूरों को अपनी जान जोखिम में डालनी पड़ती है। ऐसे में पत्रकार खदान की हालत उजागर करने के लिए खबरें जुटाने वहां जाते हैं। खदान के सुरक्षा अधिकारी नहीं चाहते थे कि खदान की ऐसी खबरें बाहर आएं। इसीलिए पत्रकारों को समाचार एकत्र करने से रोका गया और उनके मोबाइल फोन छीन लिये गये।