1952 से यहां होता है काली पूजा का आयोजन, इस बार भी धूम-धाम से हुआ पूजा

काली पूजा बंगाल का एक बहुत बड़ा त्यौहार है। नई पीढ़ी तक बंगाल की धरोहर को पहुंचाने के लिए यहां इस तरह के आयोजन किए जाते हैं ताकि नई पीढ़ी भी बंगाल की परंपराओं से वाकिफ हो।

author-image
Ankita Kumari Jaiswara
New Update
11 KALI MAA

टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: रानीगंज के 36 नंबर वार्ड अंतर्गत साल डांगा बाउरी पाड़ा में श्यामा संघ काली पूजा कमेटी की तरफ से काली पूजा का आयोजन किया गया। इस बारे में क्लब के सेक्रेटरी नंदो बाउरी ने बताया कि 1952 से यहां पर काली पूजा का आयोजन किया जाता रहा है। इस साल काली पूजा का यह 72वां साल है। इस साल भी धूमधाम से काली पूजा का आयोजन किया गया है जिसमें क्लब के सभी सदस्य सम्मिलित हो रहे हैं और स्थानीय लोग भी यहां पर बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं।

वही क्लब के अध्यक्ष प्रकाश बाउरी ने भी बताया कि हर साल की तरह इस साल भी यहां के लोगों के लिए विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम रखे गए हैं जिनमें लोग खासकर महिलाएं और बच्चे हिस्सा लेंगे। वही विश्वनाथ बाउरी ने कहा कि काली पूजा बंगाल का एक बहुत बड़ा त्यौहार है। नई पीढ़ी तक बंगाल की धरोहर को पहुंचाने के लिए यहां इस तरह के आयोजन किए जाते हैं ताकि नई पीढ़ी भी बंगाल की परंपराओं से वाकिफ हो। यहां पर सांस्कृतिक कार्यक्रम किए जाते हैं ताकि यहां के बच्चों को एक मंच मिल सके और वह अपनी प्रतिभा को दिखा सके। इस मौके पर यहां आसनसोल नगर निगम के एमएमआईसी दिव्येंदु भगत सिद्धार्थ राणा, पश्चिम बर्धमान जिला परिषद सभाधिपति विश्वनाथ बाउरी, रानीगंज टाउन टीएमसी अध्यक्ष रूपेश यादव, साधन सिंह सहित तमाम विशिष्ट लोग उपस्थित थे।