कुल्टी में धूमधाम से ख्वाजा बाबा की डेग फातिहा, पार्षद ने बांटे जरूरतमंदों को खाना और कंबल

वार्ड संख्या 65 के पार्षद नदीम अख्तर (बबलू ) की ओर से कई जरूरतमंदों को खाना के साथ साथ 300 से अधिक कंबल बांटे गए। इस दौरान मुख्य रूप से पश्चिम बर्दवान तृणमूल अल्पसंख्यक समिति के प्रेसिडेंट सईद महफुज़ूल हसन (मोनू)।

author-image
Jagganath Mondal
एडिट
New Update
Khwaja Baba Deg Fatiha celebrated with pomp in Kulti

Khwaja Baba Deg Fatiha celebrated with pomp in Kulti

रिया, एएनएम न्यूज़ : आसनसोल नगर निगम के वार्ड संख्या 65 के रहीमपुरा में ख्वाजा गरीब नवाज के उर्स के मौके पर बड़े ही धूमधाम से डेग फातिहा किया गया। ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती अजमेरी के सालाना उर्स के पाक अवसर पर वार्ड संख्या 65 के पार्षद नदीम अख्तर (बबलू ) की ओर से कई जरूरतमंदों को खाना के साथ साथ 300 से अधिक कंबल बांटे गए।

इस दौरान मुख्य रूप से पश्चिम बर्दवान तृणमूल अल्पसंख्यक समिति के प्रेसिडेंट सईद महफुज़ूल हसन (मोनू),  वार्ड नंबर 65 के पार्षद और तृणमूल अल्पसंख्यक प्रेसिडेंट कुल्टी ब्लॉक नदीम अख्तर (बबलू ), कुल्टी ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस प्रेसिडेंट कंचन रॉय , वार्ड नंबर 65 के वार्ड प्रेसिडेंट जमील  कुरैशी (हप्पू), तृणमूल अल्पसंख्यक समिति के वाईस  प्रेसिडेंट कुल्टी ब्लॉक शरीके  इमाम, जनरल सेक्रेटरी सईद तनवीर इमाम, युथ  कुल्टी  ब्लॉक असिस्टेंट सेक्रेटरी एमडी जमशेद नासरी, समाज-सेवी मस्टर एमडी असरफ अंसारी, एमडी शकील अंसारी, राजू खान, एमडी नावेद अंसारी, एमडी असलम अंसारी, मनीर मुन्ना, एमडी आज़ाद खान सहित कई यूथ एवं टीएमसी कार्यकर्ता मौजूद थे।