Kulti: मंदिर की जमीन पर प्लॉटिंग कर रहे भूमाफिया, मंदिर समिति ने किया विरोध

ऐसा ही एक मामला कुल्टी विधानसभा के वार्ड नंबर 16 के डुबुरडीही (Duburdihi) नीचु बस्ती क्षेत्र से सामने आ रहा है। जहाँ समीप के महाकाल शिव मंदिर के जमीन पर भूमाफियाओं की नजर गड़ गई है।

author-image
Sneha Singh
New Update
Land mafia plotting

राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़: राज्य में बड़े पैमाने पर भूमाफिया (Land mafia) सक्रीय है आमतौर पर हम सुनते है कि भूमाफियाओं द्वारा जमीन पर कब्जा कर प्लॉटिंग (plotting) की जा रही है। ऐसा ही एक मामला कुल्टी विधानसभा के वार्ड नंबर 16 के डुबुरडीही (Duburdihi) नीचु बस्ती क्षेत्र से सामने आ रहा है। जहाँ समीप के महाकाल शिव मंदिर के जमीन पर भूमाफियाओं की नजर गड़ गई है। मंदिर समिति के सदस्यों का आरोप है कि भूमाफियाओं द्वारा अवैध रूप से मंदिर के जमीन समेत शमशान भूमि पर कब्जा किया जा रहा है। साथ मंदिर के पास में वन विभाग द्वारा लगाये गये पेड़ों को अवैध रूप से काटा जा रहा है।

 मंदिर समिति ने बीते गुरुवार मंदिर के समीप हो रही भूमि की प्लॉटिंग कर बेचने का आरोप लगाया एंव आक्रोश व्यक्त किया। मंदिर समिति के लोगो ने बताया कि जिस जगह पर प्लॉटिंग की जा रही है उसके समीप ही एक श्मशान घाट है। उनका आरोप है कि धीरे-धीरे सभी जमीनों पर कब्जा कर लिया जायेगा। गुरुवार मंदिर समिति के सदस्यों ने जमीन पर चल रहे प्लॉटिंग के कार्य को रुकवा दिया। वही मामले की सूचना पा कर पहुँचे तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) के स्थानीय नेता मोहित मंडल जमीन पर चल रहे प्लॉटिंग के विषय को लेकर मंदिर समिति से बात करने मौके पर पहुँचे। हालांकि मंदिर समिति ने साफ कर दिया कि मंदिर की जमीन छोड़ कर ही प्लॉटिंग करनी होगी। साथ ही अवैध रूप से पेड़ो की कटाई नही की जाये। वही मामले में यह सवाल उठ रहा है कि आखिर किस कारण से जमीन मालिक के पक्ष के समर्थन में तृणमूल नेता वहा पहुँचे थे। क्यों उनके समर्थन में मन्दिर की जमीन पर प्लॉटिंग का कार्य चल रहा था। 

 ग्रामीणों का आरोप है कि मंदिर के समीप जमीन पर प्लॉटिंग कर मंदिर की जमीन हड़पने की साजिश चल रही है। दूसरे शब्दों में कहें तो भूमाफियाओं द्वारा ताकत के दम पर भगवान के मंदिर की जमीन पर कब्जे करने का प्रयास किया जा रहा है। वही मामले को लेकर कुल्टी ब्लॉक युवा तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष बिमान दत्ता ने कहा कि हम मामले को देख रहे हैं, प्रशासन एंव बीएलआरओ से इस मामले में हस्तक्षेप करने की अपील की जायेगी। साथ ही मामले में शामिल लोगो के खिलाफ कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए। इस मामले को लेकर वार्ड पार्षद मुनमुन मुखर्जी ने कहा कि विषय को आसनसोल नगर निगम एंव ब्लॉक नेतृत्व तक ले जाएंगे। क्योंकि आसनसोल नगर निगम (Asansol Municipal Corporation) का आदेश है कि कोई भी अनैतिक या गैरकानूनी कार्य स्वीकार नहीं किया जाएगा। मामले में विपक्षी पार्टी नेता टिंकू श्रीवास्तव ने कहा कि मंदिर की जमीन पर प्लॉटिंग की जा रही है और उक्त जमीन पर तृणमूल के नेता चक्कर क्यों काट रहे है? तत्काल बीएलआरओ एंव प्रशासन को कदम उठाना चाहिए। वही तृणमूल कांग्रेस नेता मोहित मंडल ने इस मामले में अबतक कुछ बयान नहीं दिया है।