स्थानीय लोगों ने ठप किया कोलियरी का खनन कार्य (Video)
आसनसोल के कुल्टी बिधानसभा अंतर्गत बीसीसीएल के दामागोड़िया कोलियरी में खनन कर रहे निजी कंपनी में पुनः नियोजन को लेकर स्थानीय लोगों सोमवार खनन कार्य ठप कर स्थानीय लोगो ने प्रदर्शन पर बैठ गये।
राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़ : आसनसोल के कुल्टी बिधानसभा अंतर्गत बीसीसीएल के दामागोड़िया कोलियरी में खनन कर रहे निजी कंपनी में पुनः नियोजन को लेकर स्थानीय लोगों ने सोमवार खनन कार्य ठप कर प्रदर्शन पर बैठ गये।
प्रदर्शन कर रहे स्थानीय लोगों के अनुसार कोलियरी के बंद होने के पहले से वे लोग कार्य कर रहे है, इसलिए उन्होंने दावा किया कि बर्तमान में खनन कर रही माइनिंग कंपनी में उन्हें कार्य दिया जाये। प्रदर्शनकारियों ने बताया कि निजी कंपनी बाहर से श्रमिकों को लेकर आ रही है, स्थानीय लोगो द्वारा बार बार शिकायत करने के बाद भी सिर्फ 7 लोगो को ही कार्य लार रखा गया है।
वही मामले में बीसीसीइएल दामागोड़िया कोलियरी परियोजना अधिकारी देबाशीष चक्रवर्ती ने कहा कि कोयला खनन करने के लिये एक नये निजी कंपनी को टेंडर दिया गया है, ऐसे में खनन अभी पूर्ण रूप से चालू नही हुआ है और स्थानीय बार-बार खनन कार्य को बाधित कर रहे है। कंपनी महंगी मशीनें लेकर आई है, ऐसे में उसे संचालित करने के लिये ऑपरेटर भी वे खुद ला रहे है। फिर भी धीरे-धीरे स्थानीय लोगो को नियोजन दिया जा रहा है। कार्य पूरे तरीके से शुरू होते ही और लोगो को भी कार्य पर रखा जायेगा ऐसा कंपनी के अधिकारी ने कहा है। ऐसे में खनन बंद करने से बहुत नुकसान हो रहा है।