टोनी आलम, एएनएम न्यूज़ : व पिछले छह महीने से बल्लभपुर के लोग पेयजल समस्या से जूझ रहे हैं। जिसके चलते वल्लभपुर के स्थानीय निवासियों द्वारा जगह-जगह बालटी रखकर सड़क को अवरुद्ध किया गया। इनका कहना है कि मामले की सूचना कई बार पंचायत कार्यालय को दी गई है और स्थानीय लोगों का कहना है कोई कार्रवाई नहीं की गई है। इसी मुद्दे को लेकर वे लगातार सड़क जाम कर रहे हैं, उनकी मांग है कि समय पर पर्याप्त पानी उपलब्ध कराया जाये, नहीं तो हम यह जाम जारी रखेंगे। यहां की महिलाओं का कहना है कि यहां पर पिछले 6 महीने से पानी की समस्या है पंचायत अधिकारियों से बार-बार कहा गया है लेकिन समस्या का समाधान नहीं निकला है, इसलिए आज मजबूरी में उन्होंने रोड जाम किया है। इनका कहना है कि जब तक उनके पानी की समस्या दूर नहीं होती इनका रोड जाम जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि पानी नियमित रूप से नहीं आता, आता भी है तो पानी इतना गंदा होता है कि पीने लायक नहीं रहता। इन्हीं सब समस्याओं को लेकर आज उन्होंने रोड जाम किया है।