सरकारी स्कूल के शिक्षक और सरकारी कर्मचारी नहीं हो सकते काउंटिंग एजेंट

4 जून को लोकसभा चुनाव की मतगणना है इसे देखते हुए चुनाव आयोग द्वारा गुरुवार को एक महत्वपूर्ण दिशा निर्देश जारी किया गया।

author-image
Ankita Kumari Jaiswara
New Update
20 ELECTION.

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: 4 जून को लोकसभा चुनाव की मतगणना है इसे देखते हुए चुनाव आयोग द्वारा गुरुवार को एक महत्वपूर्ण दिशा निर्देश जारी किया गया। उस बैठक में पश्चिम बर्दवान जिला प्रमुख और आसनसोल लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफिसर या आरओ एस पोन्नवलम उपस्थित थे।

बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि आयोग ने अपने नये दिशा-निर्देश में कहा है कि किसी भी सरकारी एवं गैर सरकारी सहायता प्राप्त या प्रायोजित विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाएं मतगणना एजेंट नहीं हो सकते हैं l आयोग ने अपने नए निर्देश में कहा कि इसी तरह कर्मचारी भी मतगणना एजेंट नहीं हो सकते। जिलाधिकारी ने सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को चेतावनी देते हुए कहा कि इस आदेश की अवहेलना करने पर कड़ी सजा देने की बात आयोग के आदेश में कही गयी है l