अवैध कोयला खदान में गिरा व्यक्ति ! नहीं कर पा रहे हैं बचाव के लिए कोई उपाय

अवैध कुआं करीब 120 130 फीट गहरा है। और चूंकि यह अवैध खदान लंबे समय से बंद है, इसलिए कई लोग यह अनुमान लगा रहे हैं कि वहां जानलेवा गैस हो सकती है। इस समय इलाके के कई लोगों ने शख्स को जल्द से जल्द बचाए जाने की मांग की है।

author-image
Jagganath Mondal
एडिट
New Update
Man falls into illegal coal mine

Man falls into illegal coal mine

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : एक व्यक्ति कुनुस्तोरिया क्षेत्र में नॉर्थ सीयरसोल ओसीपी के पास एक 120 फीट गहरे परित्यक्त अवैध कोयला खदान के मुहाने में भागते समय गिर गया। इस क्षेत्र के निवासियों के अनुसार शुक्रवार सुबह करीब 4:30 बजे यह घटना घाटी है और इस घटना की खबर पाकर जामुड़िया थाना और रानीगंज थाना के पंजाबी मोड़ चौकी की पुलिस प्रशासन के साथ रानीगंज फायर ब्रिगेड की विशेष टीम मौके पर पहुंची। 

सूत्रों के मुताबिक यह व्यक्ति रानीगंज के महावीर कोलियरी के यादव पाड़ा निवासी भीष्म रॉय है। यह परित्यक्त अवैध कुआं करीब 120 130 फीट गहरा है। और चूंकि यह अवैध खदान लंबे समय से बंद है, इसलिए कई लोग यह अनुमान लगा रहे हैं कि वहां जानलेवा गैस हो सकती है. इस समय इलाके के कई लोगों ने शख्स को जल्द से जल्द बचाए जाने की मांग की है। लेकिन इलाका बेहद खतरनाक और गहरा है, इसलिए अग्निशमन विभाग से लेकर स्थानीय पुलिस प्रशासन और बचाव दल इस बचाव के लिए कोई उपाय नहीं कर पा रहे हैं।