Coal Scam: कोयला तस्करी मामले में 2 आरोपी गैरहाजिर, अब कब होगी अगली सुनवाई

आरोप है कि इस मामले में कई आरोपियों को अब तक आरोप पत्र नहीं मिला है। इस मामले में 25 हजार पन्नों की चार्जशीट है। अब इंतजार 9 अगस्त का है उस दिन क्या होगा ?

author-image
Ankita Kumari Jaiswara
एडिट
New Update
3cbi court

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: पश्चिम बंगाल की आसनसोल कोर्ट में कोयला तस्करी मामले में आरोप तय होने में एक बार फिर देरी हो गई है। आरोपियों और कई गवाहों के कोर्ट में मौजूद नहीं रहने के कारण प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी। अगली सुनवाई 9 अगस्त को होगी।

इस बीच, दो दिन पहले ही केंद्रीय खुफिया एजेंसी ने सोमवार को आसनसोल में सीबीआई की विशेष अदालत में दूसरा पूरक या अतिरिक्त आरोप पत्र दाखिल किया। सीबीआई और कोर्ट सूत्रों के मुताबिक, दूसरी सप्लीमेंट्री चार्जशीट में 7 नए नाम हैं। जिनमें से 5 लोगों को हाल ही में गिरफ्तार किया गया है। बाकी 2 को हाजिर होने को कहा गया है।