राहुल तिवारी,एएनएम न्यूज़ : रूपनारायणपुर वन विभाग के परिषर में पिंजरों के अंदर रखे कई बजरिगर पक्षियों की मौत का मामला सामने आ रहा है। पता चला है कि इन पक्षियों को वन विभाग के कर्मचारियों द्वारा रानीगंज के किसी स्थान से रेस्क्यू किया गया था। मामले में आसनसोल (टी) रेंज अधिकारी तमालिका चंद ने कहा कि रानीगंज से बजरिगर(बद्री) समेत अन्य तोता पक्षियों को रेस्क्यू किया गया था।
जिसमें से कुछ को आसनसोल के शताब्दी और गुंजन पार्क में रखा गया है और कुछ को वन विभाग के कार्यालय में लाया गया है, जिसकी मौत हो गई है। हालांकि मरे हुये पक्षियों के शव को पोस्टमार्टम किया जायेगा इसलिए उन्हें रखा गया है। इसके अलावा एक बंदर का भी रेस्क्यू किया गया है। जिसकी हालत खराब है और इलाज किया जा रहा है। वही मामले में प्रखंड पशु चिकित्सक सुमन घरामी ने बताया कि जो उन्हें मामले की कोई जानकारी नही है।