अस्थायी होटल में लगी भीषण आग, पल भर में जलकर हुआ राख (Video)

होटल के रसोइए अभिजीत घोष ने बताया कि होटल के सामने रखी बिचाली में अचानक आग लग गई, जिसके बाद आग पूरे होटल क्षेत्र में फैल गई और पूरे होटल का सारा सामान जलकर राख हो गया। 

author-image
Jagganath Mondal
एडिट
New Update
aag 1524

Massive fire in temporary hotel

टोनी आलम, एएनएम न्यूज़ : एक तरफ भीषण गर्मी, मानो सूरज की किरणें आग उगल रही हों। इसी बीच सुबह सात बजे अचानक अस्थायी होटल में आग लग गई, जिससे होटल परिसर में अफरा-तफरी मच गई। हरिपुर से पांडवेश्वर जाने वाले रास्ते में शोणपुर बाजारी स्थित महालक्ष्मी ओपनकास्ट खदान से सटे राष्ट्रीय राजमार्ग 60 के किनारे एक अस्थायी होटल में अचानक आग लग गई। उस आग में पूरा होटल और उसका सामान जलकर राख हो गया। आग इतनी भीषण थी कि होटल के साथ-साथ राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे लगे पेड़ भी आग की लपटों से झुलस गए। होटल के रसोइए अभिजीत घोष ने बताया कि होटल के सामने रखी बिचाली में अचानक आग लग गई, जिसके बाद आग पूरे होटल क्षेत्र में फैल गई और पूरे होटल का सारा सामान जलकर राख हो गया। 

घटना के संबंध में पता चला है कि उस वक्त होटल में आठ से नौ लोग खाना खा रहे थे और वे बाल-बाल बच गये। घटना की जानकारी मिलने के बाद पांडवेश्वर थाने की पुलिस दो वाटर टैंक के साथ मौके पर पहुंची। पता चला है कि अस्थायी होटल का मालिक पांडवेश्वर थाना क्षेत्र के खोट्टाडीही गांव निवासी रामकृष्ण घोष था। सूत्रों के मुताबिक, उनका परिवार मध्यमवर्गीय है। वह कई वर्षों से राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे यह अस्थायी होटल चलाकर जीविकोपार्जन करता था। लेकिन आज सुबह सात बजे किसी कारणवश आग लगने से होटल जलकर राख हो गया। होटल कर्मी अभिजीत घोष ने बताया कि करीब 60 हजार का नुकसान हुआ है।