राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़: चित्तरंजन शहर स्थित बाजार समितियों ने विभिन्न सूत्री मांगों को लेकर आसनसोल दक्षिण विधानसभा विधायक सह भाजपा नेता अग्निमित्रा पॉल को ज्ञापन सौंपा। शुक्रवार क्षेत्र में जन संयोग कार्यक्रम के तहत पहुँची अग्निमित्रा पॉल ने अमलदाही बाजार के स्थानीय दुकानदारों से बात की और उनकी परेशानी को जाना। अग्निमित्रा ने कहा कि 8 में से 6 बाजार समितियों ने अपने विभिन्न मांगों को लेकर मुझे जो ज्ञापन दिया है वे में सीएलडब्लू महाप्रबंधक के सामने रखूंगी।उन्होंने मांगो को लेकर बताया कि सीएलडब्लू ने पावर ऑफ अटॉर्नी के द्वारा जो भूमि व्यक्तियों को आवंटित की थी, उनकी मृत्यु के बाद बर्तमान में व्यवसाय कर रहे व्यक्ति को पुनः किया जाये, दुकान का किराया हर साल 7 प्रतिशत की दर से बढ़ाया जाता है, उसे कम किया जाये। क्षेत्र में खाली पड़े आवास में उन्हें रहने एवं स्थानीय अस्पताल में प्राथमिक स्वास्थ्य चिकित्सा प्रदान किया जाए , साथ ही क्षेत्र के स्कूलों में बच्चों को भर्ती की जाए। उन्होंने कहा सभी मांगो को लेकर वे चिरेका महाप्रबंधक से मुलाकात कर उनके सामने रखेंगी।