टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन के पश्चिम बर्धमान जिला अध्यक्ष दानिश अजीज के नेतृत्व में आज एक प्रतिनिधिमंडल ने पश्चिम बर्दवान जिला शासक एस पोन्नाबलम से मुलाकात की। इसके साथ ही अरुण को विज्ञापन सौपा। इस बारे में पत्रकारों से बात करते हुए दानिश अजीज ने कहा कि आज उन्होंने पश्चिम बर्धमान जिला शासक से मुलाकात की और उनको मुख्यतः तीन विषयों को लेकर ज्ञापन सौपा। उन्होंने कहा कि पश्चिम बर्धमान जिले के विभिन्न स्वास्थ्य केन्द्रो की हालत काफी खराब है उन्होंने बताया कि रेल पार में एक आरसीएच सेंटर है जिसकी हालत भी बेहद खराब है। उसके साथ ही नियामतपुर के कुमारडीहा में एक स्वास्थ्य केंद्र है इस पर आरोप है कि स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सा के लिए रुपए लिए जा रहे हैं। वहीं आसनसोल के हाजी कदम रसूल, बड़ी विद्यालय जैसे स्कूलों में शिक्षा की हालत बेहद खराब है। उन्होंने बताया कि पश्चिम बर्धमान में ऐसे कई स्कूल है जहां पर बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध नहीं है कहीं पर शिक्षकों का अभाव है तो कहीं पर विद्यार्थियों को किताबें नहीं उपलब्ध होती। इस तरह की विभिन्न समस्याएं हैं जिससे पश्चिम बर्धमान जिले के विद्यार्थी जूझ रहे हैं इसके साथ ही उन्होंने पश्चिम बर्धमान जिले में बढ़ते हुए नशे की लत को लेकर भी जिला शासक से गुहार लगाई। दानिश अजीज ने कहा कि जिला शासक ने उनकी बातों को सुना और आश्वासन दिया कि इन तीनों विषयों पर वह उच्च स्तरीय जांच बैठाएंगे और समस्या का समाधान किया जाएगा।