आरजी कर अस्पताल कांड के विरोध में राष्ट्रीय राजमार्ग अवरोध!

राष्ट्रीय राजमार्ग 19  एक पथसभा की गई। इसके उपरांत कार्यक्रम में मौजूद कार्यकर्ताओं ने सड़क जामकर अस्पताल में हुई घटना पर अपना विरोध जताया। इस दिन मौके पर जामुड़िया के पूर्व विधायक जहांआरा खान, बुद्धदेव रजक के अलावा बड़ी संख्या में समर्थक उपस्थित रहे। 

author-image
Jagganath Mondal
New Update
jamuria 18

टोनी आलम, एएनएम न्यूज़ : आरजी कर अस्पताल में हुई घटना का विरोध में राष्ट्रीय राजमार्ग 19 अवरोध किया गया। रविवार शाम को माकपा के कई संगठनों के द्वारा जामुड़िया थाना क्षेत्र के चांदा मोड़ पर राष्ट्रीय राजमार्ग 19  एक पथसभा की गई।

इसके उपरांत कार्यक्रम में मौजूद कार्यकर्ताओं ने सड़क जामकर अस्पताल में हुई घटना पर अपना विरोध जताया। इस दिन मौके पर जामुड़िया के पूर्व विधायक जहांआरा खान, मनोज दत्ता, तापस कवि, बुद्धदेव रजक, कलीमुद्दीन अंसारी सुमित कवि के अलावा बड़ी संख्या में समर्थक उपस्थित रहे। 

मौके पर बुद्धदेव रजक ने बताया कि इस घटना में शामिल दोषियों को कानून के तहत जो भी सजा हो जल्द से जल्द दी जाए। कोलकाता के आर जी कर अस्पताल में हुई घटना आज देश के साथ-साथ एक अंतर्राष्ट्रीय मुद्दा बना हुआ है। वही तृणमूल कांग्रेस ने अब एक नया नाटक इसी को लेकर शुरू कर दिया है। बताया कि कानून तृणमूल कांग्रेस के हाथों में है तो फिर अब तक दोषियों पर कार्रवाई क्यों नहीं हुई। अब लोगों को धरना प्रदर्शन एवं विरोध दिखाकर क्यों गुम रहा है किया जा रहा है।